वर्ल्ड बेस्ट एक्टर मॉडल के साथ ही फुटबॉलर भी थे Sidharth Shukla

Instagram

सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर 2021 को दुनिया से रुखसत हो गए थे. वहीं यह टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी दुखद बात है.

Instagram

सिद्धार्थ शुक्ला हिंदू परिवार से थे. वहीं सिड अपनी मां के काफी करीब थे. 

Instagram

वहीं बता दे कि साल 2004 में सिद्धार्थ ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट’ और ‘मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट’ में रनरअप रहे थे.

Instagram

इसके बाद उन्होंने ‘रेशम का रुमाल’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में काम किया. फिर साल 2005 में उन्होंने तुर्की में आयोजित ‘वर्ल्ड बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट’ जीता.

Instagram

सिद्धार्थ अपने स्कूल के टेनिस और फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिड अंडर -19 फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे.

Instagram

वहीं साल 2008 में सिद्धार्थ ने टीवी डेब्यू किया. वे पहली बार टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ में नजर आए. इसके बाद टीवी शो ‘बालिका वधू’ से वो घर-घर मशहूर हो गए.

Instagram

वहीं ज्ञात हो कि सिद्धार्थ ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे, जहां शहनाज गिल के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

Instagram