Sardar Udham Review : विक्की कौशल की 'सरदार उधम' है बेस्ट फिल्म, शूजीत सरकार ने भी जीता दिल

Instagram

फिल्म – सरदार उधम डायरेक्टर- शूजीत सरकार कास्ट- विक्की कौशल, शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधु, कर्स्टी एवर्टन, अमोल पाराशर (Vicky Kaushal, Sean Scott, Stephen Hogan, Banita Sandhu, Kirsty Everton, Amol Parashar) रेटिंग – 3.5

Instagram

फिल्म सरदार उधम स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है.

Instagram

साल 1919 में हुई जलियांवाला बाग में जनलर डायर ने हजारों निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा थीं, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. उस दौरान सरदार उधम सिंह ने कसम खाई थी कि वह इसका बदला जरुर लेंगे. 

Instagram

सरदार उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में अपना सबकुछ खो दिया था जिसके बाद उन्होंने इसका बदला लेने का फैसला लिया.

Instagram

वहीं उनका उद्देश्य था कि उन्हें जनरल डायर को मारना है. वह अपने इस मकसद को पूरा भी करते हैं.

Instagram

इस फिल्म के आखिरी एक घंटे में आप जनरल डायर से नफरत करने लगते हैं. क्योंकि आप फिल्म में इतना घुस जाते हैं कि आप उन किरदारों को फील करने लगते हैं. 

Instagram

ज्ञात हो कि सरदार उधम सिंह की कहानी जानने और विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग के साथ इस फिल्म में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है. शूजीत सरकार हर बार की तरह ऑडियन्स को निराश नहीं करते हैं.

Instagram