Atrangi Re Review : सारा, धनुष और अक्षय की लव-स्टोरी है ‘अतरंगी रे’, जानिए कैसी है फिल्म
Instagram
मूवी : अतरंगी रे
कलाकार : अक्षय कुमार , धनुष , सारा अली खान , सीमा बिस्वास और आशीष वर्मा
लेखक : हिमांशु शर्मा
निर्देशक : आनंद एल राय
ओटीटी : डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग : 3/5
Instagram
यह फिल्म बिंदास लड़की रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) की है, जो 14 साल की उम्र से 24 साल की उम्र तक घर से 7 बार अपने आशिक के साथ घर से भाग चुकी है.
Instagram
ये कहानी बिहार के सीवान जिले में बनाई गई है, वहीं रिंकू की हरकतों से परेशान होकर उसके नानी और मामा रिंकू को नशीली दवा देकर उसका पकड़वा विवाह कर देते हैं.
Instagram
वहीं रिंकू की शादी दिल्ली में MBBS की पढ़ाई कर रहे विशु (धनुष) के साथ होती है. जिसकी उसी हफ्ते अपनी प्रेमिका से सगाई होने वाली है.
Instagram
इसके बाद ही रिंकू उसे अपने आशिक और पेशे से जादूगर सज्जाद अली (अक्षय कुमार) के बारे में बताती है.
Instagram
वहीं इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, ड्रामा सब कुछ है. इसके साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा एक पहलू भी है.
Instagram
वहीं इस कहानी में जबरदस्त घुमाव है, बता दे कि इस कहानी में डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर ने लव जेहाद से लेकर ऑनर किलिंग तक का तड़का भी लगाया है.