'अनुपमा' यानि Rupali Ganguly की लव स्टोरी है काफी फिल्मी, जाने

Instagram

टीवी इंडस्ट्री की 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हैं. 

Instagram

वहीं रियल लाइफ में रुपाली गांगुली की शादी उनके दोस्त अश्विन के.वर्मा से हुई है. दोनों करीब 12 सालों तक दोस्त रहे.

Instagram

वहीं बता दे कि रुपाली के पति अश्विन ने शादी के लिए अपनी विदेश की अच्छी खासी नौकरी तक लात मार दी.

Instagram

रुपाली ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि, अश्विन अमेरिका की एक इंश्योरेंस कंपनी में वीपी और ऐड फिल्ममेकर थे. मगर शादी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ी और इंडिया आ गए.

Instagram

बता दे कि 6 फरवरी 2013 को रुपाली और अश्विन के वर्मा शादी के बंधन में बंध गए थे.

Instagram

खास बात यह है कि, जल्दबाजी के कारण रुपाली को साड़ी के साथ के ब्लाउज सिलवाने का भी वक्त नहीं मिला और उन्होंने पुरानी साड़ियों के ब्लाउज को मैच किया.

Instagram

इसके साथ ही अश्विन शादी के लिए एक नॉर्मल सी पैंट और शर्ट पहनकर आए थे, जिसे देख रुपाली भी हैरान थीं.

Instagram