Ravindra Jadeja का IPL करियर
Instagram
IPL 2022 में रविंद्र जडेजा CSK की कमान संभालते नजर आएंगे.
Instagram
ज्ञात हो कि जडेजा लम्बे समय से CSK का हिस्सा रहे हैं और टीम की कप्तानी करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.
Instagram
जडेजा ने अब तक अपने IPL करियर में 200 मैच खेला है. जडेजा ने 27.11 की औसत और 128.07 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,386 रन बनाए हैं.
Instagram
साथ ही उन्होंने एक सीजन में चार मौकों (2021 में 227, 2020 में 232, 2013 में 201 और 2009 में 295) पर 200 से अधिक रन बनाए हैं.
Instagram
वहीं CSK की ओर से जडेजा IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने CSK की ओर से 120 मैचों में 23.12 की औसत से 109 विकेट लिए हैं.
Instagram
वहीं जडेजा CSK के लिए आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27.58 की औसत से 1,324 रन बनाए हैं.
Instagram
साथ ही ज्ञात हो कि 2008 में जडेजा ने शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रॉफी जीती थी.
Instagram
VISIT NEWS CLOUDD