शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत उन सेलेब्स वाइफ में शामिल हैं जो अपने स्टनिंग फैशन चॉइस को लेकर काफी चर्चे में रहती है.
Instagram
इसके साथ ही मीरा राजपूत कपूर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अकसर ही खबरों में रहती हैं.
Instagram
वहीं मीरा राजपूत का फैशन टेस्ट काफी क्लासी है और उन्हें कोई इग्नोर नहीं कर करता.
Instagram
इसके साथ ही बता दे कि सोशल मीडिया पर मीरा की काफी फैन फॉलोइंग है जो दिन पर दिन बढ़ ही रही है.
Instagram
इस फोटो में मीरा ने मेहंदी ग्रीन कलर के लाइट जरदोजी वर्क वाले लहंगे के साथ हेवी एम्बेलिश्ड मरून ब्लाउज भी स्टाइल किया.
Instagram
वहीं इस फोटो में मीरा ने सिग्नेचर पर्पल शेड में हेवी जरदोजी वर्क वाला लहंगा पहना. इस लुक में उन्होंने ग्रीन बीड्स, पर्ल और कुंदन स्टडेड नेकलेस, नोज रिंग और कान में स्टड स्टाइल किया.
Instagram
वहीं बता दें कि शाहिद और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी.