Kriti Kharbanda और Pulkit Samrat की लव स्टोरी, देखिए उनके क्यूट कपल मोमेंट्स

Instagram

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं.

Instagram

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट करीब दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Instagram

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 2018 में आई फिल्‍म 'वीरे की वेडिंग' में साथ नजर आ चुके हैं.

Instagram

वहीं इसी फिल्‍म से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद ये दोनों फिल्‍म 'पागलपंति' में भी साथ नजर आ चुके हैं.

Instagram

इसके साथ ही ये जोड़ी न‍िर्देशक ब‍िजॉय नांबियार की फिल्‍म 'तैश' में भी साथ नजर आने वाली है.

Instagram

पुलकित और कृति दोनों ही सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं.

Instagram

एक इंटरव्यू के दौरान जब कृति से पूछा गया कि वो शादी कब कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वो शादी को निजी मानती हैं और जब करेंगी तब सबको पता चल ही जायेगा.

Instagram

वहीं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट साथ में काफी प्यारे लगते है.

Instagram