Kapil Sharma करते थे टेलीफोन बूथ पर काम, आज है करोड़ों के मालिक

Instagram

कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं हैं.

Instagram

टीवी की दुनिया से निकल कर उन्होंने देश विदेश में अपनी खास जगह बनाई है. आज के समय में कपिल करोड़ों के मालिक हैं.

Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 282 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं.

Instagram

कपिल एक शो के लिए लगभग 40 लाख रुपये से लेकर 90 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

Instagram

वहीं अपने संघर्ष दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि वो टेलीफोन बूथ पर भी काम कर चुके हैं.

Instagram

बता दें कि कपिल को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है. उनके पास Mercedes Benz, Volvo XC 90, Range Rover Evoque SD4, Luxury Customized Vanity Van हैं.

Instagram

उनके पास मुंबई में बेहद लैविश घर है. खबरों की माने तो अभी उनके पास 2 बड़े प्रोजेक्ट है जिनपर कॉमेडी स्टार ने काम शुरू भी कर दिया है.

Instagram