Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स 2021, जानें कौन हैं हरनाज
Instagram
मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनने वालीं हरनाज कौर संधू पंजाब के गुरदासपुर गांव की रहने वाली हैं.
Instagram
हरनाज संधू का परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है. वहीं 21 साल की हरनाज के पिता पीएस संधू का रियल एस्टेट बिजनेस है.
Instagram
हरनाज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की. वहीं वो मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं.
Instagram
हरनाज ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से अपना डेब्यू किया हैं. उनकी दो पंजाबी फिल्में ‘पाऊ बारां’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ अगले साल रिलीज होने वाली है.
Instagram
वहीं बता दे कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में हुआ था. इस प्रतियोगिता में हरनाज संधू ने साउथ अफ्रीका और पराग्वे को पीछे छोड़ते हुए ताज अपने नाम किया.
Instagram
मिली जानकारी के अनुसार, हरनाज़ को खाना काफी पसंद है. इसमें भी उन्हें मक्की की रोटी और सरसों का साग खास पसंद है.
Instagram
वहीं बता दें कि हरनाज़ को अभिनय करना काफी पसंद है. भविष्य में वे फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं.