Gaurav Khanna 40 की उम्र में भी दिखते है काफी हैंडसम

Instagram

टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा' में इन दिनों अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आ रहे गौरव खन्ना काफी पॉपुलर है.

Instagram

वहीं शो में गौरव ने अनुज के रोल में जितने हैंडसम दिखते हैं रियल लाइफ में भी वो उतने ही डैशिंग और हॉट हैं.

Instagram

वहीं गौरव खन्ना की फिटनेस को देखकर उनकी असली उम्र का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है.

Instagram

गौरव फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और वो खुद को काफी मेन्टेन करके रखते है.

Instagram

बता दे कि गौरव पहले आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर थे.

Instagram

सबसे पहले गौरव 'कयामत' शो में नजर आए थी. लीड एक्टर वह मेरी डोली तेरी अंगना में दिखे.

Instagram

वहीं गौरव को बालिका वधु, लव ने मिला दी जोड़ी, ये प्यार ना होगा कम, दिल से दिया वतन जैसे सुपरहिट शोज से पहचान मिली.

Instagram