Kriti Sanon से Madhuri Dixit तक, रफल साड़ी में एक्ट्रेस दिखती है बेहद खूबसूरत

Instagram

कृति सेनन ने लाल, काले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की फ्लोरल प्रिंटेड रफ़ल साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग के ब्लाउज़ के साथ पेयर किया.

Instagram

वाणी कपूर ने चमकीले पीले रंग की रफ़ल साड़ी पहनी, उन्होंने इसके साथ कढ़ाई किए हुए फुल आस्तीन के डिज़ाइनर ब्लाउज़ को पेयर किया.

Instagram

शिल्पा शेट्टी को शैंपेन रंग की रफल साड़ी पहने देखा गया. शिल्पा ने अपनी मल्टी-लेयर्ड रफल साड़ी को मैचिंग कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज और बेल्ट के साथ पेयर किया था.

Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने लाल रंग की रफ़ल साड़ी पहनी और इसे मैचिंग के स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.

Instagram

पूजा हेगड़े ने नारंगी रंग की रफल साड़ी पहनी. वहीं उन्होंने इसे सफेद सीक्विन की ब्रालेट के साथ पेयर किया था.

Instagram

चित्रांगदा सिंह सफेद रंग की रफल साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखी, चित्रांगदा ने इसके साथ सफेद कसीदे की कढ़ाई वाले डीप नेक के ब्लाउज को पेयर किया.

Instagram

माधुरी दीक्षित ने रॉयल ब्लू कलर की तीन लेयरों की प्लीटेड रफल साड़ी पहनी, इस साड़ी को अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया.

Instagram

मीरा राजपूत ने ब्लू ऑर्गेंजा रफल साड़ी पहनी, इसमें मीरा ने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था.

Instagram