दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक हैं.
Instagram
धाकड़ गर्ल हमेशा ही स्टाइल स्टेटमेंट बनाती है और हर इवेंट पर एक हेड टर्नर के रूप में उभरती है.
Instagram
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी कई बेहतरीन शो जैसे ’बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ’ये हैं मुहब्बतें आदि में नजर आ चुकी है.
Instagram
वहीं बता दे कि दिव्यांका ने परदे पर एक बहू, बेटी और मां के रोल को बेहद ही संजीदगी के साथ निभाया है.
Instagram
परदे पर दिव्यांका साड़ी व सूट में नजर आती हों, लेकिन अपने निजी जीवन में दिव्यांका इंडियन वियर के साथ ही वेस्टर्न आउटफिट भी उतनी ही बखूबी के साथ कैरी करती हैं.
Instagram
वहीं इस फोटो में दिव्यांका ने वाइट रंग का लहंगा पहना है, जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही है.
Instagram
वहीं इस फोटो में दिव्यांका ने नेट वर्क का फ्रंट की होल ब्लॉउज कैरी किया, जो उनकी नीली फ्रिल साड़ी को परफेक्ट लुक दे रहा है.