छोटी Imlie फेम Megha फैशन में नहीं है किसी से भी कम

Instagram

इमली सीरियल के दूसरे सीजन में इमली यानी सुम्बुल की ऑनस्क्रीन बेटी यानी छोटी इमली के रोल में मेघा चक्रवर्ती नजर आ रही हैं. 

Instagram

मेघा चक्रवर्ती को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो देखेंगे कि वह असल जिंदगी में पर्दे से काफी अलग हैं.

Instagram

मेघा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं, और समय समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

Instagram

वहीं मेघा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है.

Instagram

वहीं बता दें कि मेघा ने अपने करियर की शुरुआत एक बंगाली टेलीविजन शो से की थी.

Instagram

साथ ही मेघा ने हिंदी शोज बड़ी देवरानी के साथ हिंदी टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत की थी.

Instagram

मेघा अब तक ख्वाबों की जमीन पर, पेशवा बाजीराव, कृष्णा चली लंदन जैसे कई सफल टीवी शोज में काम किया है.

Instagram