Chandigarh Kare Aashiqui Review : वाणी और आयुष्मान की एक्टिंग दमदार, एंटरटेनमेंट के साथ सबक का तड़का

Instagram

चंडीगढ़ करे आशिकी कलाकार : आयुष्मान खुराना , वाणी कपूर , गौरव शर्मा , गौतम शर्मा , कंवलजीत सिंह , अंजन श्रीवास्तव और अभिषेक बजाज लेखक : सुप्रतिक सेन , तुषार परांजपे और अभिषेक कपूर निर्देशक : अभिषेक कपूर रेटिंग : 4/5

Instagram

चंडीगढ़ करे आशिकी आम फिल्मों से हट कर है. इस फिल्म में हीरो (आयुष्मान खुराना) चंडीगढ़ में बॉडी बिल्डर-वेटलिफ्टर है.

Instagram

वहीं वो अपने जिम की चेन खोलना चाहता है लेकिन उसे इसके लिए पहले चैंपियन बनना होगा. तब ब्रांड वेल्यू बढ़ेगी और स्पॉन्सर मिलेंगे. 

Instagram

वहीं जिम के दूसरे कोने में जुंबा क्लासेस लेने के लिए मानवी (वाणी कपूर) आ जाती है, और उसकी क्लास चल पड़ती है. जिसके बाद दोनों प्यार में डूब जाता है.

Instagram

वहीं वो दोनों फिजिकल हो जाते है और जब बात सीरियस होने की चलती है तो मानवी बताती है कि वो पैदाइशी लड़का थी. उसने ऑपरेशन करके अपना सेक्स चेंज किया है. 

Instagram

वहीं यह बात सुन कर हीरो के जीवन में उथल-पुथल मच जाती है. 

Instagram

अब हीरो क्या करता है. प्यार में आगे बढ़ता है या मानवी से दूर होता है. ये जानने के लिए फिल्म जरूर देखे

Instagram

वहीं फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी यह स्थापित करती है कि ट्रांस-पर्सन होना नॉर्मल है. लड़का हो या लड़की, क्या फर्क पड़ता है.

Instagram