Bhoot Police Review : कभी डराती तो कभी हंसाती, सैफ-अर्जुन कि यह फिल्म
फिल्म -भूत पुलिसडायरेक्टर : पवन कृपलानीस्टार्स : सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीसरेटिंग : 3.5 स्टार
फिल्म भूत पुलिस में कॉमेडी और हॉरर दोनों का तड़का मेकर्स ने एक साथ लगाने की कोशिश की है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है.
यह फिल्म दो भाई और दो बहनों पर आधारित फिल्म है. दो भाई विभूति वैद्य (सैफ अली खान) और चिरौंजी वैद्य (अर्जुन कपूर) के पिता तांत्रिक थे. इनके पास पांच हजार साल पुरानी किताब है. जिसमें भूत आदि को वश में किए जाने के बारे में बताया है.
वहीं, एक दिन धर्मशाला के नजदीक सिलावट इस्टेट के चाय बागानों की मालकिन माया (यामी गौतम) उनके पास पहुंचती है. विभूति-चिरौंजी के पिता ने 27 साल पहले उनके इस्टेट को एक प्रेतनी, जिसे स्थानीय भाषा में कचकंडी कहते हैं, से मुक्त किया था.
फिल्म में सैफ का मजाकिया ढंग में बात करना काफी शानदार हैं, वहीं बात अर्जुन कि करें तो उनका किरदार संजीदा है.
फिल्म में आपको हंसी का डोज तो देखने को मिलेगा, लेकिन फिल्म की कहानी कमजोर नजर आएगी. फिल्म की कहानी का ढीलापन को साफतौर देखने को मिल रहा है.
सैफ और अर्जुन ने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है. वहीं यामी और जैकलीन कमजोर सी नजर आई.