Bharti Singh ने घटाया 15 किलो वजन, नई तस्वीरें हुई वायरल

Instagram

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों काफी चर्चे में है, भारती आज कल नए अवतार में भी दिखाई दे रही हैं. 

Instagram

भारती ने पिछले कुछ समय में अपना 15 किलो वजन घटना लिया है. वहीं उनका ट्रांसफॉर्मेशन काबिले तारीफ हैं. 

Instagram

वहीं बता दे कि, भारती ने साल 2008 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से टीवी पर डेब्यू किया था, इस दौरान उनका वजन काफी ज्यादा था. 

Instagram

भारती के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरान कर दिया है. इसके साथ ही उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सभी को हैरान कर देने वाली है.

Instagram

भारती सिंह ने वजन कम करने को लेकर कहा कि, उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग का रास्ता अपनाया. वो रेग्यूलर डाइट लेती रहीं, लेकिन उन्होंने दो मील्स के बीच में 16 घंटे का उपवास रखना शुरू किया जिससे उन्हें काफी फायदा मिला.

Instagram

भारती सिंह ने अपना वजन घटाकर 91 किलो से 76 किलो कर लिया. अपने वजन पर गर्व करने वाली कॉमेडियन अब काफी फिट और स्लिमर महसूस कर रही हैं.

Instagram

भारती ने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी काम किया. उनकी पहले और अब की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं. 

Instagram

भारती सिंह का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन भारती के पति हर्ष का कहना है कि वो खुश तो हैं लेकिन कभी-कभी उनके क्यूट से गाल को काफी मिस करते हैं.

Instagram