खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में मिले विशाल आदित्य सिंह और सना मकबुल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में, दोनों एक साथ डिनर डेट पर गए.
जहां विशाल ने इसे ऑफिशियल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक वीडियोग्राफर ने विशाल से पूछा कि आपकी शादी कब हो रही है?" तो विशाल ने जवाब दिया, "शादी थोड़ी होगी? निकाह होगा.
वहीं इसके बाद फोटोग्राफर ने पूछा, “ये कब हुआ?", तो सना ने कहा, "मुझे भी इसकी जानकारी नहीं है."
वहीं ज्ञात हो कि पिछले महीने ही विशाल ने अपने लिंक-अप रुमर्स पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट कर दूं कि सना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मैं पूरी दुनिया को बताना चाहूंगा- दुनिया वालों जलो मत, एक लड़का और एक लड़की दोस्त हो सकते हैं.
वहीं विशाल बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा थे. वह पहले मधुरिमा तुली के साथ रिलेशनशिप में थे.
फिलहाल विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल 'खतरों के खिलाड़ी 11' का हिस्सा हैं और वो साथ शो में अपना टैलेंट दिखा रही हैं.
बता दे कि सना मकबूल ने मॉडलिंग से अपनी करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने टीवी शो और 'जाहिरात' में काम किया.