Aneri Vajani रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस

Instagram

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 और अनुपमा फेम अनेरी वजानी घर-घर में पहचान बना चुकी हैं.

Instagram

एक्ट्रेस अनेरी वजानी की गिनती टीवी की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है.

Instagram

वहीं अनुपमा में 'मालविका' के किरदार से अनेरी ने सभी का दिल जीत लिया था. वह अपने सुपरकूल अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती हैं.

Instagram

वहीं सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अनेरी अपनी सेक्सी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Instagram

बता दे कि अनेरी रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं.

Instagram

अनेरी सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब वो पहले से भी ज्यादा ग्लैमरस हो गई है.

Instagram

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में अनेरी ने बताया कि, वो रिलेशनशिप में हैं, लेकिन तब तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं करेंगी, जब तक सही समय नहीं आ जाता.

Instagram

ज्ञात हो कि अनेरी अनुपमा, सिलसिला बदलते रिश्तों का सीजन 2 और पवित्र भाग्य जैसे शो में काम कर चुकी हैं.

Instagram