Gangubai Kathiawadi Review : ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनी आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग

Instagram

निर्देशक - संजय लीला भंसाली कलाकार - आलिया भट्ट,विजय राज, सीमा पाहवा,इंदिरा तिवारी,शांतनु माहेश्वरी,अजय देवगन रेटिंग - 3/5

Instagram

फ़िल्म गंगा के गंगूबाई बनने की कहानी पर है. जिसे जिस्मफरोशी के धंधे धोखे से धकेला जाता है , मजबूरी में वो इस पेशे को अपना लेती है.

Instagram

लेकिन वही मजबूर गंगा कमाठीपुरा की सबसे ताकतवर महिला गंगूबाई काठियावाड़ी बनकर उभरती है.

Instagram

करीम लाला और गंगूबाई की बॉन्डिंग इतनी खास क्यों थी कि करीम लाला गंगूबाई को इतना मान सम्मान देता था. इसको फ़िल्म में थोड़ा और दिखाने की ज़रूरत थी.

Instagram

अभिनय की बात करें तो आलिया ने अपनी मेहनत से किरदार को आत्मसात कर लिया है.

Instagram

आलिया ने अपने किरदार की कोमलता,दर्द,दृढ़ता को बखूबी जिया है. अपने स्वैग एवं एटीट्यूड से उसे और खास बनाया है.

Instagram

सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो फ़िल्म को अपने अंदाज में संजय लीला भंसाली ने शूट किया है. वो कमाठीपुरा के गंदी गलियों और कमरे में भी खूबसूरती ढूंढ लेते थे. फ़िल्म का आखिरी दृश्य बहुत ही खूबसूरती के साथ फिल्माया गया है.

Instagram