Anushka Sharma से Priyanka Chopra Jonas तक एक्ट्रेस जो है डॉग लवर
पृथ्वी पर डॉग और कैट लोगों के सबसे पसंदीदा पालतू जानवर हैं। वहीं सितारे अपने पेट के साथ एक विशेष बंधन साझा करते हैं। अपने पेट को छुट्टियों पर ले जाने से लेकर उनकी मनमोहक तस्वीरें साझा करने तक।
अनुष्का शर्मा के पास कई डॉग हैं. विराट और अनुष्का के पास लैब्राडॉर नस्ल का डॉग ब्रूनो है.
कृति सैनॉन डॉग लवर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपने डॉग की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस के डॉग का नाम डिस्को है.
मलाइका अरोड़ा भी एक पेट लवर है, वो अक्सर ही उनके साथ घूमती नजर आती है।
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जोनस तीन पेट्स की मालिक हैं। प्रियंका के पास डायना नाम का भी एक पेट है। वहीं वो अक्सर अपने पेट्स डायना की तस्वीरें साझा करती हैं।
श्रद्धा कपूर भी भी पेट लवर हैं वो अक्सर ही अपने डॉग की तस्वीर शेयर करती हैं.
तारा सुतारिया भी एक पेट लवर है, वो अक्सर ही अपने पेट से साथ फोटो पोस्ट करती है।