83 Movie Review : कपिल देव ने जीता वर्ल्ड कप तो रणवीर सिंह ने जीता दिल
Instagram
ऐक्टर : रणवीर सिंह,पंकज त्रिपाठी,दीपिका पादुकोण,साकिब सलीम
डायरेक्टर : कबीर खान
श्रेणी : हिंदी स्पोर्ट्स ड्रामा
अवधि : 2 Hrs 44 Min
रेटिंग : ****
Instagram
अगर आप क्रिकेट लवर हैं तो इस मूवी को देखकर आप बार-बार रोएंगे. उसकी वजह है इमोशनल मोड़, जो आपकी आंखों में आंसू ले आते हैं.
Instagram
वहीं इसके साथ ही बहुत से सीन ऐसे भी है जिसपे आप हंसेंगे, क्योंकि वो आपके विजेता हीरोज की निजी जिंदगी से जुड़े वो पल होंगे.
Instagram
फिल्म के कई स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स हैं, फिल्म देखते समय ऐसा लगता है कि हर मैच को बार-बार देखा गया है, मैचों के विडियोज से कई सीन्स को रीक्रिएट भी किए गए, साथ ही असली सीन्स को भी दिखाया गया.
Instagram
इसके साथ ही फिल्म में कुछ फोटो को भी सीन के रूप में रीक्रिएट किया गया है.
Instagram
इस फिल्म में सबसे खास है कपिल रोमी की जोड़ी, वहीं बता दे कि दीपिका के हिस्से में काफी कम सीन हैं.
Instagram
वहीं बता दे कि यह मूवी कट टू कट वर्ल्ड कप पर दिखाई गई है, सो नाच गाने के लिए मौके कम थे.