Tata Tigor EV कार भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
भारत में आज Tata Tigor EV लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे नई जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा है.
वहीं कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है. आप इसे 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.
नई Tigor EV पेट्रोल फेसलिफ्ट मॉडल पर ही आधारित है. इसका डिजाइन पेट्रोल मॉडल की तरह है. कंपनी ने इसमें ट्रैडिश्नल ग्रिल की जगह पर ब्लैक पैनल दिया है.
Tata Tigor EV में IP67 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का यूज किया गया है, जो कि 73.75 hp की पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.
साथ ही कार की बैटरी और मोटर की आठ साल और एक लाख 60 हजार किमी की वारंटी मिल रही है. टिगोर महज 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
Tata Tigor EV ने NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग्स हासिल की है. इस कार में कंपनी ने 2 एयरबैग दिए हैं.
इसके साथ ही कंपनी ने दो ड्राइविंग मोड दिए हैं, इनमें ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं.