Tata Punch SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशंस

Instagram

टाटा मोटर्स ने 'माइक्रो एसयूवी' टाटा पंच को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है. टाटा पंच एसयूवी सबसे सस्ती होने के साथ ही सबसे सुरक्षित कार भी बन गई है.

Instagram

वहीं बता दे कि कंपनी ने Tata Punch एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये तय की है. जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये तक जाती है.

Instagram

वहीं कंपनी ने Tata Punch की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 21,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे बुक कर सकते हैं.

Instagram

वहीं इस कार को ग्राहक 7 कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं. जिसमें ऑर्कस व्हाइट, एटॉमिक ऑरेंज, डेटोना ग्रे, मीटियोर ब्रॉन्ज, कैलिप्सो रेड, ट्रॉपिकल मिस्ट और टॉरनेडो ब्लू शामिल हैं.

Instagram

टाटा पंच की लंबाई 3827 mm, चौड़ाई 1742 mm, ऊंचाई 1615 mm है. वहीं इस एसयूवी का व्हीलबेस 2425 mm है. यह टाटा की सबसे छोटी एसयूवी है. इसमें 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.

Instagram

Tata Punch एसयूवी 6.5 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Instagram

वहीं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में इसे लगभग 16 सेकंड का समय लगता है.

Instagram