भारत में इन कारों की बिक्री हुई बंद, फोर्ड-महिंद्रा समेत SUVs शामिल

Instagram

अमेरिकन कंपनी फोर्ड ने हाल ही में भारत से अपना कारोबार समेटने का ऐलान किया था. वहीं अब Ford Figo को बाजार से हटा लिया गया है.

Instagram

टोयोटा ने घोषणा की कि वे भारतीय बाजार में यारिस सेडान की बिक्री बंद कर देगी. कंपनी ने बताया कि जहां नई यारिस को भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया जाएगा.

Instagram

फोर्ड एस्पायर को फिगो का सेडान वर्जन माना जाता था, वहीं अब ये कार भारत में बिकनी बंद हो गई है.

Instagram

EcoSport भारत में Ford की सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी थी. लेकिन अब ये कार भारत में नहीं बिकेगी.

Instagram

महिंद्रा के नई XUV700 के लॉन्च के बाद XUV500 को बंद कर दिया जाएगा. 

Instagram

हुंडई ने इस साल की शुरुआत में ही ग्रैंड i10 को अपने मॉडल लाइन-अप से हटा दिया था. 

Instagram

मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा ऑल्टरस जी4 जल्द ही भारतीय बाजार में बंद होने वाली है.

Instagram

होंडा सिविक की बिक्री भारत में बंद कर दी है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ग्रेटर नोएडा में स्थित कार की प्रोडक्शन यूनिट को बंद करने का ऐलान किया था. 

Instagram