MG Astor SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, वेरिएंट और स्पेसिफिकेशंस
Instagram
MG Motor India भारत में लॉन्च हो गया है. वहीं Astor SUV को 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Instagram
वहीं इस कार की बुकिंग 21 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी.
Instagram
Astor के कई वेरिएंट हैं. MG Astor की i-SMART टेक्नोलॉजी स्मार्ट और शार्प वेरिएंट के लिए 80+ कनेक्टेड कार फीचर्स प्रदान करती है.
Instagram
इसके ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी फीचर्स को 220 टर्बो एटी और वीटीआई-टेक सीवीटी ट्रांसमिशन ट्रिम्स के शार्प वेरिएंट पर ऑप्शनल पैकेज के रूप में पेश किया जाएगा.
Instagram
MG Motor India Astor पर स्टैंडर्ड 3+3+3 वारंटी पैकेज दे रही है. इसमें अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए तीन साल की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर फ्री पीरियोडिक सेवाएं शामिल हैं.
Instagram
MG Astor दो इंजन ऑप्शन से लैस है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर है जिसमें 110PS की पावर है और 144Nm का टार्क जनरेट है.
Instagram
इसमें पावर 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल भी है जो 140PS और 220Nm का टार्क जनरेट करता है.