Hyundai i20 N Line भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में नई i20 एन लाइन लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत रु 9.84 लाख है.
वहीं नई ह्यून्दे i20 एन लाइन तीन वेरिएंट्स - एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी में लॉन्च किया गया है.
ह्यून्दे ने इस कार को रेस में दौड़ने वाली और स्पोर्टी जैसा लुक दिया गया है. साथ ही नई कास्कैडिंग ग्रिल के साथ मैट ब्लैक पुर्ज़े और एन लाइन लोगो दिया गया है.
बंपर पहले से काफी दमदार है जो पैनी लाइन्स और स्पोर्टी लुक में आता है. इसके साथ ही कार को स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और पतले साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं.
इसके साथ ही अगले बंपर पर डिफ्यूज़र भी देखने को मिला. आकार में नई ह्यून्दे i20 एन लाइन सामान्य मॉडल जैसी ही है.
कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नई i20 एन लाइन चार पहियों में डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ आती है.
ह्यून्दे i20 एन लाइन के साथ 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118 बीएचपी ताकत और 172 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.