Audi Q5 भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Instagram

ऑडी इंडिया ने घरेलू बाजार में फेसलिफ्टेड Q5 को लॉन्च कर दिया है. वहीं अपडेटेड ऑडी Q5 ने पिछले साल के बीच में ही ग्लोबली डेब्यू किया था. 

Instagram

बता दे कि ऑडी Q5 प्रीमियम प्लस की कीमत 58.93 लाख रुपए है जबकि ऑडी Q5 टेक्नोलॉजी की कीमत 63.77 लाख रुपए है.

Instagram

इस कार में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी पार्क असिस्ट, सेंसर-कंट्रोल्ड बूट ओपनिंग ऑपरेशन के साथ कम्फर्ट की, ब्लैक पियानो लैकर में ऑडी एक्सक्लूसिव इनले आदि शामिल हैं.

Instagram

कंपनी ने इस एसयूवी को दो वेरिएंट- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया है. यह मैक्सिमम 245 bhp का पावर आउटपुट और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Instagram

2021 Audi Q5 में 10.1 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है, जो MMI Touch, वॉयस कंट्रोल, Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है.

Instagram

वहीं एसयूवी में आपको 19 इंच अलॉय व्हील मिलता है. इसमें एंबियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर और बैंग एंड ओल्फसेन म्यूजिक सिस्टम मिलते हैं.

Instagram

बता दे कि 2021 Audi Q5 SUV का मुकाबला Mercedes-Benz GLC, BMW X3, Volvo XC60 और Lexus NX से होगा.

Instagram