Raksha Bandhan 2021 Wishes In Hindi : रक्षा बंधन के पर्व पर इन संदेशों से बनाएं भाई-बहन के प्यार को और भी मजबूत
श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी का त्यौहार मनाया जाता है। वहीं यह दिन भाई-बहन के रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनता है। राखी के दिन बहन अपने भाई के तिलक करने के बाद राखी बांधती है। इसके साथ ही बहन अपने भाई के मिठाई खिलाती है और भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। वहीं देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के कारण भले ही इस त्योहार की रौनक थोड़ी कम हो, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते में पहले से भी मिठास आ गई है।
वहीं इस राखी के खास दिन पर हर बहन चाहती है कि वो अपने भाई की कलाई पर प्रेम का धागा बांध सके, लेकिन अगर किसी कारण भाई-बहन इस पर्व पर ना मिल पा रहे हों तो वे मैसेज के जरिए आप एक दूसरे को विश कर सकते हैं।
रक्षा बंधन कोट्स (Raksha Bandhan Quotes) :
अपनी दुआओं में जो,
उसका जिक्र करते हैं,
वो भाई है जो खुद से पहले
बहन की फिक्र करता हैं…!!
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारती की होड़ है राखी,
भाई के लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआँ है राखी…!!
राखी कर देती है सारे गिले-शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है,
कच्चे धागे की पावन डोर…!!
हैप्पी रक्षाबंधन
लड़ना, झगड़ना और फिर मना लेना,
यही है भाई बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है,
रक्षाबंधन का त्यौहार…!!
तोड़े से भी ना टूटे,
यह ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है…!!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी बहनें लड़ती है, तो कभी झगड़ती है,
लेकिन वो बहनें ही है जो हमसे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है…!!
“रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
हैप्पी रक्षा बंधन (Happy Raksha Bandhan) :
रक्षा बंधन Gif (Raksha Bandhan Gif) :
ज्ञात हो कि राखी को लेकर माता लक्ष्मी, राजा बलि और श्रीकृष्ण और द्रोपदी से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं काफी प्रचलित हैं। वहीं राखी का पर्व सदियों से मनाया जा रहा है।