दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है, जिसे ‘धनत्रयोदशी’ भी कहा जाता है. कैलेंडर के अनुसार इस साल 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस मनाया जाएगा.
धनतेरस की पूजा धन एवं समृद्धि में वृद्धि के लिए किया जाता है. इस दिन लोग स्वर्णाभूषण, नए बर्तन एवं अन्य महंगी वस्तुएं खरीदकर माँ लक्ष्मी को अर्पित करते हैं.
इसके साथ ही धनतेरस के दिन कुछ विशेष वस्तुएं मसलन झाड़ू, धनिया के साथ ही अन्य वस्तुएं भी खरीदने की परंपरा है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
वही बता दे कि धनतेरस के दिन कुछ कार्य प्रतिबंधित भी होते हैं, जिसे करने से बचना चाहिए. आइये जानते हैं धनतेरस पर क्या नहीं करना चाहिए.
धनतेरस के दिन क्या करने से बचें (What to avoid on Dhanteras)
- धनतेरस के दिन लोहे की वस्तुएं, चाकू, कैंची, कीलें आदि खरीदने से बचना चाहिए, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं.
- धनतेरस के दिन जुआ खेलना, शराब पीना या किसी पर हिंसक होने से बचना चाहिए.
- धनतेरस को दिन काले रंग का वस्त्र खरीदने से बचें.
- धनतेरस पर कांच का बर्तन नहीं खरीदना चाहिए, बता दे कि ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार कांच का संबंध राहु से होता है. धनतेरस के दिन कांच का बर्तन खरीदने से धन की हानि होती है.
let’s shop from https://www.instagram.com/stylemewith_annu/
धनतेरस पर क्या करें (What to do on Dhanteras)
- धनतेरस के दिन सूर्यास्त के ठीक बाद लक्ष्मी जी की पूजा काफी महत्वपूर्ण होता है.
- धनतेरस पर नमक, झाड़ू खरीदना शुभ है. धनतेरस के दिन खरीदे हुए नमक का इस्तेमाल करने से घर की सभी बुरी ऊर्जा बाहर निकलती है.
- धनतेरस के दिन झाड़ू और खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है.
- ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार धनतेरस के दिन गाय और बछड़े को हरा चारा खिलाना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- धनतेरस के दिन धनिया और पान के पांच पत्ते खरीदना बहुत शुभ होता है.