Tejashwi Yadav Wedding : दिल्ली में अपनी दोस्त रेचल के साथ तेजस्वी यादव ने लिए सात फेरे, देखें फोटो
Tejashwi Yadav Wedding : पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज यानी 09 दिसंबर गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. बता दे कि तेजस्वी यादव की शादी उनकी पुरानी मित्र रेचल से ही हुई है. वहीं इस शादी की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके प्रसाद यादव की बहन ने दी. इसके साथ ही आपको बता दे कि शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के फार्म हाउस में हुई, जो दिल्ली में है.
ज्ञात हो कि तेजस्वी यादव की शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोगों को ही एंट्री मिली थी. मिली जानकारी के अनुसार शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हुए थे. वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी इस शादी में शामिल थे. अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ शादी में पहुंचे थे. वहीं शादी में यूपी के कई विधायक भी पहुंचे.
लालू प्रसाद लगातार ही अस्वस्थ चल रहे हैं. वहीं ऐसे में वो ये चाहते थे कि तेजस्वी की शादी जल्द ही हो जाए. यहीं वजह है कि शादी का कार्यक्रम एक ही दिन में पूरा किया गया. सुबह ही तेजस्वी ने अपनी पुरानी मित्र रेचल के साथ सगाई कर ली, इसके बाद दोनों शाम में शादी के बंधन में बंध गए. मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल ने दो साल पहले ईसाई धर्म को अपनाया था.
देखें फोटो :
इसके साथ ही आपको बता दे कि तेजस्वी यादव अपने 9 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. तेजस्वी 32 साल के हो गए हैं. वहीं तेजस्वी को छोड़कर सभी भाई-बहनों की शादी हो गई थी.