Team Royal Challengers Bangalore

IPL 2021: आरसीबी को लगा झटका, ये दिग्गज ऑलराउंडर हुए आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण यूएई (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. वहीं आईपीएल के दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले ही टीम में बड़े बदलाव भी किए हैं. वहीं आरसीबी (RCB) को अब बड़ा झटका लगा हैं. आरसीबी का स्टार आलराउंडर चोट की वजह से बाहर हो गया हैं.

ज्ञात हो कि आरसीबी के आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उंगली में लगी चोट के कारण दूसरे चरण के आईपीएल से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर को यह चोट इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान लगी थी.

सुंदर ने आईपीएल के पहले चरण में 6 मैच खेले थे. वहीं उन्होंने इस दौरान में 31 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए. वहीं इसके साथ ही आपको बता दे कि आरसीबी ने पहले ही अपने टीम में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है.

इसके साथ ही आपको बता दे कि 7 मैच जीतने के बाद आरसीबी पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है.

ज्ञात हो कि आरसीबी ने अब तक आईपीएल में खिताब नहीं जीता हैं. वहीं इस बार आरसीबी अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *