Site icon NewsCloudd

Dussehra 2021 : दशहरे कब है ? जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Dussehra 2021

Dussehra 2021 : नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत माता के नौ रूपों की भक्ति के साथ होती है. वहीं बता दे कि इसी अश्विन मास (Ashwin month) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की दशमी के दिन दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन को ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Maryada Purushottam Lord Shri Ram) ने रावण (Ravana) पर विजय प्राप्त की थी, इसलिए इस दिन को विजयादशमी (Vijayadashami) कहा जाता है.

वहीं इस दिन को ही बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. दशहरे पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले के दहन की परंपरा है. इसके साथ ही इस दिन शस्त्र पूजन का भी बड़ा महत्व है. यह भी पढ़े : Navratri 2021: कब शुरू हो रही है नवरात्रि? जानें किस दिन किस शक्ति की होगी पूजा?

कब है दशहरा और क्या है शुभ मुहूर्त (When is Dussehra and what is the auspicious time)

नौ दिन मां के विभिन्न रूपों की पूजा के बाद दशमी कि तिथि पर दशहरा आता है. वहीं इस साल यानि साल 2021 को दशहरा 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशमी की तिथि 14 अक्टूबर को शाम 6.52 पर आरंभ हो जाएगी, जो दूसरे दिन शाम 6.02 तक रहेगी. इस दौरान दोपहर 2.02 से 2.48 बजे का समय पूजन का शुभ समय माना गया है.

वहीं दशहरे के दिन किसी भी नए काम को शुरू करना काफी अच्छा समझा जाता है. इसके साथ ही नए सामान को खरीदने के लिए लोग इस दिन को चुनते हैं. इस दिन रावण दहन के पश्चात् घर लौटने पर महिलाएं पुरुषों की आरती उतारती है और टीका करती हैं.

दशहरे के पूजन विधि (Dussehra worship method) :

Exit mobile version