Nag Panchami 2021 Wishes: नागपंचमी के खास मौके पर इन संदेशों के साथ दोस्तों को दें शुभकामनाएं
Nag Panchami 2021 Wishes: हिंदू धर्म (Hinduism) में नाग पंचमी (Naag Panchami) का खास महत्व माना जाता है. वहीं इस दिन सांपों और नाग देवता (Naag Devta) की पूजा की जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस साल नाग पंचमी 13 अगस्त 2021 यानि दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसके साथ ही बता दे कि हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाया जाता है.
इसके साथ ही धार्मिक मान्यता के अनुसार नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से महादेव काफी प्रसन्न हो जाते है और सभी की हर मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही ज्ञात हो कि गरुड़ पुराण में नाग पंचमी के दिन घर के दरवाजे के दोनों ओर पर नाग बनाकर पूजन करने के बारे बताया गया है. यह भी पढ़े : Happy Independence Day 2021 Wishes : स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये खास Quotes, GIF, इमेज और शायरी
वहीं इस नाग पंचमी आप भी सोशल मीडिया के जरिए आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.
नाग पंचमी कोट्स (Nag Panchami Quotes) :
इस नाग पंचमी पर
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद सदैव
आप पर बना रहे!
शुभ नाग पंचमी…
हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार.
नागपंचमी की शुभकामनाएं…
सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
नागपंचमी की शुभकामनाएं…
आपके जीवन में आये,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी
नागपंचमी की शुभकामनाएं…
- नाग महादेव का है आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई,
उन नाग देवता को है मेरा वंदन.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं…
- भगवान शिव की माया अलग है,
गले में उनके सांपों का हार है,
मेरी तरफ से आपको…
मुबारक नाग पंचमी का त्योहार है.
नाग पंचमी की शुभकामनाएं
इसके साथ ही ज्ञात हो कि इस साल की नाग पंचमी काफी खास है. इस दिन करीब 108 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसे कालसर्प दोष से मुक्ति पाने और नाग देवता का आशीर्वाद पाने के लिए बेहद लाभदायक माना जा रहा है.