Site icon NewsCloudd

Hariyali Teej Wishes 2021 – हरियाली तीज पर अपनों को भेजें शुभकामना संदेश और Quotes

Happy Teej

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 11 अगस्त बुधवार को श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. वहीं इस दिन को हरियाली तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इसके साथ ही बता दे कि हिंदू धर्म में हरियाली तीज का त्योहार बहुत महत्व रखता है.

वहीं श्रावण मास में पड़ने वाली हरियाली तीज का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. माना जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. तो चलिए इस मौके पर आप भी Hariyali teej quotes और image शेयर करें.

Hariyali Teej Quotes :

हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग यारो के झूले आओ,
आज तीज का त्यौहार है।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

चंदन की खुशबू,
बादलों की फुहार
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं…

बारिश की बूंदें इस सावन में
फैलाय चारों ओर हरियाली
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए
हर के आपकी सब परेशानी,
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं…

देखो बच्चों, हरियाली तीज का त्योहार आया,
अपने साथ खुशियां ढेर सारी लाया।
हैप्पी हरतालिका तीज…

पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार।
हैप्पी हरतालिका तीज…

Hariyali Teej Image :

Happy Hariyali Teej
Happy Teej
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

वहीं हरियाली तीज पर निर्जला व्रत रखा जाता है. इस व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. ये व्रत दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाता है. इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है.

Exit mobile version