Site icon NewsCloudd

Happy Chhath Puja 2021: छठ पर्व पर इन इमेज, कोट्स से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2021

Happy Chhath Puja 2021 : छठ पूजा (Chhath Puja) सूर्य देवता को समर्पित एक त्योहार है, जो दिवाली के 7 दिन बाद मनाया जाता है. यह कार्तिक के महीने के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (Bihar, Jharkhand, West Bengal, Odisha, Assam, Uttar Pradesh and Madhya Pradesh) के कुछ हिस्सों में भी मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में छठ पूजा सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. वहीं इस दिन नदी, तालाब जैसे जल निकाय में सूर्य देव की पूजा की जाती है, कहा जाता है कि छठ पर्व में सूर्य की पूजा करने से छठ माता को सुख मिलता है और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

वहीं ज्ञात हो कि छठ पूजा इस साल 8 नवंबर से शुरू होगी. इस शुभ अवसर को परिवार और दोस्तों के साथ अनोखे छठ पूजा कोट्स, विशेज और मैसेजेस भेजकर मनाएं.

छठ पूजा कोट्स (Chhath Puja Quotes) :

सुख-सौभाग्य देने के लिए आई है छठ पूजा
इस त्योहार जैसा नहीं है कोई दूजा
हैप्पी छठ पूजा

छठ मां की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

मंदिर की घंटी तो आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा

पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा आया है,
सूर्य देव को नमन कर
हमने इसे धूमधाम से मनाया है
हैप्पी छठ पूजा 2021

छठ पूजा इमेज (Chhath Puja Images) :

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं

हैप्पी छठ पूजा 2021

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

छठ पर्व के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. अर्घ्य देने के बाद लोग घाट पर बैठकर पूजा-अर्चना करते हैं, इसके बाद आसपास के लोगों को प्रसाद दिया जाता है. वहीं इस साल 11 नवंबर को उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा.

Exit mobile version