Site icon NewsCloudd

Lohri 2022 Wishes In Hindi : लोहड़ी पर अपने रिश्तेदारों को इन हिंदी Quotes, GIF और Images के जरिए दें शुभकामनाएं

Lohri 2022 Wishes in hindi

Lohri 2022 Wishes In Hindi : लोहड़ी 2022 (Lohri 2022) का त्योहार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश (Punjab, Haryana, Delhi and Himachal Pradesh) समेत देश के कई हिस्सों में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं हर साल ही 13 जनवरी (13th January) को लोहड़ी मनाई जाती है. बता दे कि लोहड़ी के साथ ही सर्दियों का मौसम (Winter Season) खत्म होने लगता है, इसके साथ ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं. वहीं लोहड़ी का नाम सुनते ही दिलो में ख़ुशी और आंखों के आगे भांगड़ा की तस्वीरें उभरने लगती हैं. इस पर्व को लोग नाच-गाने और खुशियों के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं.

बता दे कि इस दिन लोग शाम के समय ही पूजा करते हैं. वहीं मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार को अन्न के तैयार होने और फसलों की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. लोहड़ी के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. वहीं आप भी इस दिन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी विशेज, कोट्स, जीआईएफ भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

लोहड़ी 2022 विशेस (Lohri 2022 Wishes) :

आप सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

लोहड़ी की शुभकामनाएं और बधाई

हैप्पी लोहड़ी 2022

लोहड़ी की शुभकामनाएं

लोहड़ी 2022 कोट्स (Lohri 2022 Quotes) :

हम रहते है आपके दिल में,
इसीलिए सहते हैं हर गम,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले ही कहते है,
हैप्पी लोहरी !

लोहड़ी की आग करे आपके जीवन को रोशन,
वहीं रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,
सफलता मिले आपको ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग.
लोहड़ी की हार्दिक बधाई।।।

लोहड़ी की आग जैसे-जैसे तेज हो,
वैसे-वैसे हो दुखों का अंत,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को कर दे प्रकाशमय.
लोहड़ी की हार्दिक बधाई।।।

फिर आई भांगड़ा की बारी,
चलो लोहड़ी मनाने की करो तैयारी,
आग के पास सब आओ,
सुंदर मुंदरीए जोर से गाओ.
शुभ लोहड़ी!

लोहड़ी जीआईएफ (Lohri GIF) :

हैप्पी लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी 2022

ज्ञात हो कि लोहड़ी की संध्या पर लोग एक विशाल अलाव जलाते हैं. वहीं इसमें मूंगफली, रेवड़ी और मुरमुरे जैसी चीजों को प्रसाद के तौर पर अग्नि में अर्पित किया जाता है. साथ ही गेहूं की बालियों को अग्नि में डाला जाता है, फिर पंजाबी समुदाय के लोग अग्नि के चारों ओर भांगड़ा करते हैं.

Exit mobile version