Vishwakarma Puja 2021 Wishes In Hindi : विश्वकर्मा पूजा की शानदार हिंदी GIF, Quotes, और Images के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
Vishwakarma Puja 2021 Wishes in Hindi : भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) को इस संसार का सबसे पहला इंजीनियर कहा जाता है. वहीं हर साल 17 सितंबर यानी कन्या संक्रांति के दिन ही विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) मनाया जाता है. वहीं विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर दुकानों और कारखानों में औजारों व निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों की पूजा की जाती है.
इसके साथ ही कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा के पूजन से जीवन में स्थायी तौर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. वहीं माना यह जाता है कि भगवान शिव के लिए त्रिशूल, विष्णु जी के सुदर्शन चक्र और यमराज के कालदंड, कृष्ण जी की द्वारका, पांडवों के लिए इंद्रप्रस्थ, रावण की लंका, इंद्र के लिए वज्र समेत कई चीजों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था. यह भी पढ़े : Vishwakarma Puja 2021 : जानें विश्वकर्मा जयंती पर पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त और उनसे जुड़ी कुछ बातें
वहीं इस दिन के अवसर पर दफ्तरों और कारखानों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही एक-दूसरे को बधाई भी दी जाती हैं. विश्वकर्मा पूजा के इस अवसर पर कोट्स, जीआईएफ और इमेज से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों संग शुभकामनाएं शेयर करें.
विश्वकर्मा पूजा कोट्स (Vishwakarma Puja Quotes) :
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु, जय श्री विश्वकर्मा
सकल सृष्टि के करता, रक्षक स्तुति धर्मा।।
श्री विश्वकर्मा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं…
जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास है,
सद्कर्म करते रहते हैं,
वो पावनधारा पर,
शरीर में उनके जब अंतिम सांस है।।
विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…
अध्दभुत सकल सृष्टिकर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि जग हित धर्ता,
अतुल तेज तुम्हारो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नाही।।
तू ही रचयिता इस सृष्टि का है,
सदा ही तेरी जय हो,
श्री बाबा विश्कर्मा पूजा की बधाई हो।।
विश्वकर्मा जयंती
शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च,
एवं सृष्टि के रचाईता भगवान,
विश्कर्मा जी की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई।।
विश्वकर्मा पूजा इमेज (Vishwakarma Puja Images) :
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021
श्री बाबा विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री बाबा मस्ताना पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
विश्कर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्वकर्मा पूजा जीआईएफ (Vishwakarma Puja GIF) :
इसके साथ ही आपको बता दे कि, माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी के पुत्र हैं. वहीं इस संसार के वो सबसे पहले इंजीनियर रहे है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने ही इस संसार को सुंदर बनाया है.