Site icon NewsCloudd

Holika Dahan 2022 : आज है होलिका दहन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

Holika 2022

Holika Dahan 2022 : हिंदू धर्म (Hinduism) में होली (Holi) का त्योहार काफी खास माना गया है. वहीं इस साल होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार 17 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. बता दे कि होली पर असत्य पर सत्य की जीत हुई थी. इसलिए त्योहार को लोग गले मिलकर और रंग लगाकर खेलते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा-अर्चना की जाती है. होली से पहले होलिका पूजा को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. यह भी पढ़ें : Happy Holi 2022 Wishes In Hindi : हैप्पी होली! शेयर करें ये कलरफुल Images, Quotes और GIF Greetings

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त (Holika Dahan auspicious time) :

होलिका दहन पूजा सामग्री (Holika Dahan Puja Material) :

होलिका पूजा विधि (Holika Puja Vidhi) :

होलिका दहन की धार्मिक मान्यता (Religious belief of Holika Dahan) :

हिंदू धर्म के मुताबिक, होलिका दहनपूर्णिमा तिथि में सूर्यास्त के बाद ही करना चाहिए. लेकिन अगर इसी बीच भद्राकाल हो, तो भद्राकाल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. ज्ञात हो कि होलिका दहन के लिए भद्रामुक्त पूर्णिमा तिथि का होना काफी जरूरी है. हिंदू शास्त्रों में भद्राकाल को अशुभ माना गया है.

Exit mobile version