Site icon NewsCloudd

National Navy Day 2021 Wishes : भारतीय नौसेना दिवस पर शेयर करें ये हिंदी Wishes और Quotes

National Navy Day 2021

National Navy Day 2021 Wishes : देश भर में हर साल चार दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया जाता है. 4 दिसंबर 1971 के दिन ही भारतीय नौसेना (Indian Navy Day) के वीर जवानों ने पाकिस्तान की पीएनएस खैबर के साथ कई बड़े लड़ाकू वॉर शिप्स को समुद्र में हरा दिया था. वहीं ज्ञात हो कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना की इस जीत की खुशी में नौसेना दिवस (National Navy Day) मनाया जाता है.

बता दे कि 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने भारत के हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में हमला किया, जिसके बाद भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया. वहीं भारतीय नौसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई जहाज और ऑयल टैंकर तबाह हो गए थे. हर साल भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए चार दिसंबर को देश में नौसेना दिवस मनाया जाता है. वहीं इस खास दिन पर इन शानदार हिंदी विशेज और कोट्स के जरिए अपने चाहने वाले लोगों को भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दे.

भारतीय नौसेना दिवस कोट्स (Indian Navy Day Quotes) :

लिख रहा हूं मैं अजांम, जिसका आगाज आएगा कल,
मेरे लहू का हर कतरा, लाएगा इंकलाब,
मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन ये वादा है मेरा,
कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण आता है ये दिन,
वो मां होती है खुशनसीब,
जिनके बच्चो का बलिदान,
आता है देश के काम…
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं 2021

ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
डायरेक्ट दिल से…

यह नशा तिरंगे की आन का है,
यह नशा इनकी शान का है,
हम लहराएंगे ये तिरंगा हर जगह,
यह नशा ही हिंदुस्तान की शान का है.
हैप्पी नौसेना दिवस 2021

जिनमें अकेले चलने का होता है हौसला,
एक दिन उन्हीं के पीछे चलता हैं काफिला.

सेना है तो हम हैं!
हैप्पी इंडियन नेवी डे

भारतीय नौसेना दिवस विशेज (Indian Navy Day Wishes) :

भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी नौसेना दिवस 2021

हैप्पी नौसेना दिवस

भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय नेवी दिवस की शुभकामनाएं

वहीं इसके साथ ही आपको बता दे कि 1612 में नौसेना की स्थापना हुई थी. आजादी के बाद फिर से इसका गठन साल 1950 में हुआ और इसे भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी का नाम दिया गया. वहीं मौजूदा समय में दुनिया में चौथी सबसे मजबूत भारतीय नौसेना की ताकत दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

Exit mobile version