Site icon NewsCloudd

Happy Independence Day 2021 Wishes : स्वतंत्रता दिवस पर दोस्तों को भेजें ये खास Quotes, GIF, इमेज और शायरी

Happy independence 2021

देश में ऐसे कई दिन है जो खास हैं, वहीं इसमें से एक है 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (15th August i.e. Independence Day) का दिन. वहीं ज्ञात हो कि 15 अगस्त 1947 के दिन भारत को गुलामी से आजादी मिली थी. इसी आजादी का जश्न हर साल इसी दिन लाल किले से लेकर देश के कोने-कोने तक मनाया जाता है. इस बार भारत अपने आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) मनाएगा.

वहीं इस मौके पर लोग अपनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Happy Independence Day) देते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर और अन्य तरह से संदेश भेजकर अपनों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास शुभकामनाएं संदेश लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप लोगों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes) :

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं।
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है..
जय हिन्द, जय भारत
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

अनेकता में एकता ही,
हमारी शान है
इसीलिए हमारा “भारत” महान है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

स्वतंत्रता दिवस इमेज (Independence Day Images) :

Happy Independence Day
Happy Independence Day
Happy Independence Day 2021
Happy Independence Day
Happy Independence Day 2021

स्वतंत्रता दिवस GIF (Independence Day GIF) :

स्वतंत्रता दिवस शायरी (Independence Day Shayari) :

Exit mobile version