Site icon NewsCloudd

Raksha Bandhan DIY Rakhi Ideas 2021 : घर पर रखी चीजों से बनाएं अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी,Watch Video

DIY RAKHI

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर भाईयों की कलाई पर बहनों द्वारा बांधा गया यह धागा एक-दूसरे की रक्षा करने का वचन देता है, इसके साथ ही यह प्रेम और एकजुटता का प्रतीक है। इस साल रक्षा बंधन 22 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी आरती उतारती हैं इसके बाद उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं.

वहीं रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. वहीं कई दिन पहले से ही बहन रक्षा बंधन की तैयारियां करने लगती हैं और अपने भाई के लिए सुंदर राखी खरीदती हैं, वहीं अगर आप अपने हाथों से घर पर राखी बनाएं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है?

वहीं अगर आप यह सोच रहे है कि घर पर राखी कैसे बनाए तो यहा कई DIY राखी आइडिया हैं जिनका उपयोग कर आप घर पर राखी बना सकते हैं.

ऊन से बनाएं राखी :

रेशम के धागे से बनाएं राखी :

क्विक राखी आइडिया :

घर पर उपलब्ध चीजों से बनाएं राखी :

वहीं ज्ञात हो कि देश भर में चल रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई भाई-बहन रक्षा बंधन पर एक-दूसरे से मिल नहीं सकते हैं. ऐसे में आप अपने भाई की कलाई पर अपने हाथों से बनी खूबसूरत राखी को बांधें.

Exit mobile version