Happy Independence Day 2021 : लगभग 200 वर्षों तक अंग्रेजों के शासन को झेलने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली और तब से ही हर साल 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस दिन स्कूलों में बहुत सारी तैयारियां भी की जाती हैं और बच्चे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ-साथ ध्वजारोहण समारोह और मिठाइयों के वितरण में भाग लेते हैं। वहीं इसी दौरान बच्चों के लिए, एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एक गर्व का क्षण होता है जब वे अपने पसंदीदा आइकन की वेशभूषा धारण करते हैं और मस्ती करते हुए सीखते हैं।
वहीं ज्ञात हो कि इस बार चीजें वर्चुअल हो गई है तो अगर आपके बच्चे भी स्कूल की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, तो उत्साह को दबाने की जरूरत नहीं है। आपको अपने अपने बच्चे के लिए इस दिन को खास बनाना चाहिए। यदि आप इस उलझन में हैं कि इस बार आपके बच्चे को क्या पहनाया जाए, तो यहाँ कुछ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विचार दिए गए हैं।
भारत माता (Bharat Mata) :
इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप अपनी बेटी को भारत माता बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए होगी केसरिया या सफेद या नारंगी रंग की साड़ी, सिर पर ताज और हाथों में झंडा।
बाल गंगाधर तिलक (Bal Gangadhar Tilak) :
आप अपने बच्चे को लोकमान्य तिलक यानि बाल गंगाधर तिलक की पोशाक भी पहना सकते है। इसके लिए आपको अपने बच्चे को लाल पगड़ी, नकली मूंछें और सफेद पोशाक पहनाना होगा।
महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह बनने के लिए आप अपने बच्चे को सफेद धोती लपेटकर सिर पर त्वचा के रंग का न्यूड शेड लगा सकते हैं ताकि वह गंजे जैसा दिखने लगे। अपने बच्चे को गांधी का चश्मा दें और उनके हाथों में छड़ी।
इनके अलावा, कुछ और पोशाक विचार जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं, वे हैं झांसी की रानी, भगत सिंह, नेताजी और मंगल पांडे(hansi Ki Rani, Bhagat Singh, Netaji and Mangal Pandey)।