Children’s Day 2022 Wishes : 14 नवंबर (November 14) का दिन भारत के बच्चों के लिए काफी खास होता है, क्योंकि हर साल ही 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे (Children’s Day) मनाया जाता है. आपको बता दे कि आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) को बच्चों से बेहद लगाव था, उन्हें जब भी समय मिलता था वो बच्चों के साथ अपना वक्त बिताना पसंद करते थे. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू (Chacha Nehru) कहते थे.
वहीं बच्चों के लिए इस दिवस को खास बनाने के लिए स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और बच्चों को स्पेशल फील कराने की कोशिश की जाती है. साथ ही बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजकर एक-दूसरे के बचपन के दिनों की याद दिलाते हैं, क्योंकि बचपन के वो सुनहरे दिन कभी वापस लौटकर नहीं आते.
ऐसे में बाल दिवस के इस खास दिन पर आप इन हिंदी विशेज और कोट्स, के जरिए अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बाल दिवस कोट्स (Children’s Day Quotes) :
जब थे बचपन के दिन
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था कोई नाता
गुस्सा तो कभी न था आता…
बचपन है ऐसा खजाना
जो आता है न दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना!
हैप्पी चिल्ड्रन डे!
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का ही जमाना था!
बाल दिवस की शुभकामनाएं!
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था.
बाल दिवस की शुभकामनाएं
बाल दिवस इमेज (Children’s Day Images) :
ज्ञात हो कि हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू जी की जयंती यानी बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं और खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने घर पर डांस पार्टी का आयोजन कर सकते हैं.