April 2022 Vrat & Festival List : अप्रैल महीने के अगले दिन यानी 2 अप्रैल 2022 से चैत्रीय नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू हो रही है, जिसका समापन 10 अप्रैल को श्रीराम नवमी (Ram Navami) के दिन होगा. वहीं इस महीने गुड़ी पाड़वा (Gudi Padwa) रमजान मास (Ramzan), मत्स्य जयंती, गणगौर पूजन, अंतर्राष्ट्रीय आरोग्य दिवस, महावीर जयंती तथा ईस्टर संडे जैसे पर्व एवं व्रत मनाये जायेंगे. बता दे कि अप्रैल महीने की खास बात यह है कि इसमें 2 अमावस्या पड़ रही है. तो आइये जानते है अप्रैल महीने में पड़ने वाले व्रत की पूरी सूची.
अप्रैल माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार (festival in the month of april) :
01 अप्रैल 2022, शुक्रवार- चैत्र अमावस्या (Chaitra Amavasya)
02 अप्रैल, शनिवार- गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का प्रारंभ
03 अप्रैल, रविवार- चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini) की पूजा, रमजान (Ramadan), रोजा प्रारंभ
04 अप्रैल, सोमवार- चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन, देवी चन्द्रघंटा (Chandraghanta) की पूजा, मत्स्य जयंती और गणगौर तीज
05 अप्रैल, मंगलवार-चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन, देवी कुष्मांडा (Kushmanda) की पूजा और विनायक चतुर्थी व्रत (Vinayaka Chaturthi Vrat)
06 अप्रैल, बुधवार- चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन, मां स्कन्दमाता (Skandmata) की पूजा का विधान
07 अप्रैल, गुरुवार- चैत्र नवरात्रि का छठा दिन, देवी कात्यायनी (Katyayani) की पूजा की जाएगी
08 अप्रैल,शुक्रवार- चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन, महासप्तमी (Mahasaptami), मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की पूजा
09 अप्रैल, शनिवार- चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन, देवी महागौरी (Mahagauri) की पूजा, कन्या पूजन, महाष्टमी या दूर्गाष्टमी (Kanya Puja, Mahashtami or Durgashtami)
10 अप्रैल,रविवार- चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन, देवी सिद्धिदात्री (Siddhidatri) की पूजा, राम नवमी (Ram Navami)
11 अप्रैल, सोमवार- चैत्र नवरात्रि का पारण, चैत्र नवरात्रि हवन (Chaitra Navratri Havan)
12 अप्रैल, मंगलवार- कामदा एकादशी व्रत (Kamada Ekadashi Vrat)
14 अप्रैल, गुरुवार- गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat), वैशाखी पर्व
15 अप्रैल,शुक्रवार- गुड फ्राइडे (Good Friday)
16 अप्रैल, शनिवार- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा (Hanuman Jayanti, Chaitra Purnima)
17 अप्रैल, रविवार- वैशाख माह की शुरुआत, ईस्टर
19 अप्रैल, मंगलवार- संकष्टी चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi Vrat)
23 अप्रैल, शनिवार- कालाष्टमी व्रत (Kalashtami Vrat)
26 अप्रैल, मंगलवार- वरुथिनी एकादशी व्रत (Varuthini Ekadashi Vrat)
28 अप्रैल, गुरुवार- गुरु प्रदोष व्रत (Guru Pradosh Vrat)
29 अप्रैल,शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि
30 अप्रैल, शनिवार- वैशाख अमावस्या (Vaishakh Amavasya)
वहीं ज्ञात हो कि साल 2022 के चौथे महीने अप्रैल में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं.