Happy Navratri 2022 Wishes : शारदीय नवरात्र की शुरुआत इस साल 26 सितंबर 2022 से हो रही है, जिसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) के साथ होगा. इस बार गज पर सवार होकर मां आयेंगी. वहीं नवरात्रि की शुरुआत होते ही माता रानी के भक्तों पर देवी दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति का रंग चढ़ जाता है.
हिंदू पंचांग के मुताबिक, अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना (Kalash Sthapana) की जाती है. वहीं ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में कलश स्थापना करने से मां दुर्गा की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है. कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपने भक्तों के बीच आकर उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करती हैं. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय कोट्स, इमेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, को भेजकर शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
शारदीय नवरात्रि 2022 कोट्स :
शारदीय नवरात्रि 2022 इमेज :
बता दें कि मां दुर्गा के 9 दिव्य रूपों की उपासना के इस महापर्व को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है. नवरात्रि के दसवें दिन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरा (Dussehra) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है.