Site icon NewsCloudd

Bank Holidays in December 2021: दिसंबर 2021 में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सभी जरूरी काम

Bank Holiday

Bank Holidays in December 2021 : साल का आखिरी महीना दिसंबर जल्द ही शुरू हो जाएगा. वहीं दिसंबर महीने में बैंकों में कई छुट्टियां भी हैं, जिनमें से 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. ज्ञात हो कि दिसंबर महीने में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार भी आता है, जिसकी लगभग पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहती है. इसके साथ ही आपको बता दे कि साल 2021 के दिसंबर महीने में बैंकों की 12 दिन की छुट्टी होगी. हालांकि, हर जगह बैंक 12 दिन बंद नहीं रहने वाले है. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार (According to the RBI guidelines) महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता हैं. वहीं नीचे आपको दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे.

चेक करें दिसंबर महीने में बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holidays List in December 2021) :

3 दिसंबरफेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियरपणजी में बैंक बंद
5 दिसंबररविवार
11 दिसंबरशनिवारमहीने का दूसरा शनिवार
12 दिसंबररविवार
18 दिसंबरयू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरीशिलॉन्ग में बैंक बंद
19 दिसंबररविवार
24 दिसंबरक्रिसमस फेस्टिवल
25 दिसंबरक्रिसमसबेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद
26 दिसंबररविवार
27 दिसंबरक्रिसमस सेलिब्रेशन
30 दिसंबरयू किआंग नांगबाहशिलॉन्ग में बैंक बंद
31 दिसंबरन्यू ईयर्स इवनिंग

ऐसे करे ऑफिशियल लिंक से छुट्टियां चेक (How to check holidays from official link) :

वहीं आपको बता दे कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी आप छुट्टियां चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version