Sidharth Shukla Passed Away : एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
Sidharth Shukla Passed Away : टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (TV actor and Bigg Boss 13 winner Siddharth Shukla) का आज यानि गुरुवार को निधन हो गया है. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि हुई. 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मृत्यु हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रात को सोने से पहले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ दवाई खाई थीं उसके बाद वह उठे ही नहीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां यह पुष्टि हुई कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक में है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दे रहे है.
कूपर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि, ”उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।”
वहीं ज्ञात हो कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 से मिली सफलता के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी हुई. इसके साथ ही शहनाज गिल के साथ उनका कनेक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहता है.