Site icon NewsCloudd

Festivals & Vrat of January 2024 : जनवरी 2024 में पड़ने वाले व्रत! जानें कब है लोहड़ी, मकर संक्रांति और सकट चौथ

Festivals & Vrat of January 2024 : नए साल 2024 (New Year 2024) के कुछ दिन ही बस रह गए हैं. एक तरफ नववर्ष के जश्न का रोमांच है, वहीं जनवरी (January) मास में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों के बारे में जानने की उत्सुकता भी है. वहीं कहा जाये तो हिंदू पंचांग (Hindu calendar) के अनुसार मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से व्रत एवं पर्वों की शुरुआत होती है, और लोहड़ी, पुत्रदा एकादशी, भौम प्रदोष मनाए जाएंगे.

वहीं बता दें कि भीष्म पितामह ने उत्तरायण के बाद माघ माह में शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) की अष्टमी (Ashtami) को भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) को प्रणाम कर अंतिम सांस ली थी. इसी महीने से माघ मेला प्रारंभ (Magh Mela) होता है. तो आइये जानते हैं, जनवरी 2024 (January 2024) में पड़ने वाले व्रत, त्यौहार के बारे मे..

जनवरी माह के व्रत त्योहार की सूची (Festivals & Vrat of January 2024 List):

वहीं आपको बता दे कि 2024 को सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी.

Exit mobile version